बंद करना

    राष्‍ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एन०वी०एस०पी०)

    ईलेक्ट्रोल लोगो

    यह पोर्टल इस उद्देश्‍य से विकसित किया गया था कि निर्वाचकों को एक ही जगह से सेवाएं उपलब्‍ध करवाई जाएं। एनवीएसपी के माध्‍यम से उपयोगकर्त्ता विभिन्‍न सेवाएं प्राप्‍त कर सकता है जैसे निर्वाचक सूची देखना, मतदाता पहचान कार्ड के लिए आवेदन करना, मतदाता कार्ड में संशोधन हेतु ऑनलाइन आवेदन करना, मतदान बूथ, विधान सभा निर्वाचन-क्षेत्र एवं संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र के विवरण को देखना और अन्‍य सेवाएं प्राप्‍त करने के साथ-साथ बूथ स्‍तरीय अधिकारी, निर्वाचक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी के संपर्क विवरण प्राप्‍त करना।

    पर जाएँ : https://www.nvsp.in/


    फोन : 1800111950 | मोबाइल : 1800111950