प्रस्तावना
इस मण्डल का नाम तुलसीपुर में स्थित माँ पाटेश्वरी देवी के नाम पर “देवीपाटन” रखा गया । देवीपाटन मण्डल प्रदेश के पूर्वी सम्भाग में स्थित है यह मण्डल चार जिलो से मिल कर बना है जो कि निम्नलिखित है –
- गोण्डा
- बहराइच
- बलरामपुर
- श्रावस्ती
देवीपाटन मण्डल प्रदेश के पूर्वी सम्भाग में स्थित है देवीपाटन मण्डल 81.30 डिग्री से 32.40 डिग्री देशान्तर तथा 26.48 डिग्री उत्तरी अंक्षाश के मध्य राज्य के पूर्वांचल में उत्तर दिशा में स्थित है । मण्डल की उत्तरी सीमा नेपाल से लगी हुई है ।मण्डल के पश्चिम में लखीमपुर व सीतापुर दक्षिण में फैजाबाद व बाराबंकी तथा पूरब में बस्ती व सिद्धार्थ नगर जनपद स्थित है देवीपाटन मण्डल का पूरा भू-भाग तराई क्षेत्र के नाम से जाना जाता है इस मण्डल में गोंडा,बहराइच,बलरामपुर और श्रावस्ती चार जनपद है. मण्डल के अंतर्गत चार जनपद , 13 तहसील,44 सामुदायिक विकास खण्ड ,457 न्यायपंचायते,2958 ग्राम पंचायते है । कुल राजस्व ग्राम 4772 है जिसमे 4697 आबाद ग्राम है। इसके अतिरिक्त 7 नगर पालिका परिषद एवं 9 नगर पंचायते है मण्डल का भौगोलिक क्षेत्रफल 14230 वर्ग कि०मी० है । मण्डल का उत्तरी भाग वनों से भरा हुआ है । राप्ती ,बूढी राप्ती ,घाघरा ,सरयू ,सुआन ,कुआनों तथा भकला आदि मण्डल की प्रमुख नदिया है. गोण्डा ,देवीपाटन मण्डल का मुख्यालय है जो कि देश के सभी राज्यों से रेलमार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है ।